• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. arvind kejriwal to resign from delhi cm post
Last Updated : रविवार, 15 सितम्बर 2024 (13:05 IST)

अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, 2 दिन बाद देंगे मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा

kejriwal
  • चुनाव जीतने के बाद ही मुख्यमंत्री बनेंगे केजरीवाल 
  • मनीष सिसोदिया भी नहीं बनेंगे मुख्‍यमंत्री 
  • विधायक दल की बैठक में नए मुख्‍यमंत्री के नाम पर लगेंगी मुहर 
arvind kejriwal news : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे 2 दिन बाद मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपकी अदालत में आया हूं। अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना, अगर आपको लगता है कि मैं बेईमान हूं तो मुझे वोट मत देना।

केजरीवाल ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं होते कोई ओर नेता मुख्यमंत्री पद संभालेगा। मनीष सिसोदिया का भी ऐसा ही मानना है। हम दोनों जनता के बीच जाएंगे, अगर जनता कहेंगी तो ही पद संभालेंगे।

उन्होंने कहा कि 2-3 दिन में आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में नया मुख्‍यमंत्री चुना जाएगा। उन्होंने चुनाव आयोग से नवंबर में महाराष्‍ट्र के साथ ही दिल्ली में भी चुनाव कराने की मांग की।
 
उन्होंने कहा कि जेल में गीता और रामायण पढ़ीं। मैंने जेल में भगत सिंह की जेल डायरी पढ़ी। जेल के अंदर से अपने क्रांतिकारी साथियों को खत लिखे, अंग्रेजों ने इसे पहुंचाएं। मैंने जेल से एलजी साहब को एक ही पत्र लिखा था। 15 अगस्त से 3 दिन पहले पत्र लिखा, आतिशी के झंडा फहराने की बात लिखी। मेरी चिट्ठी को एलजी साहब तक नहीं पहुंचाया, मुझे परिवार से मुलाकात बंद करने की चेतावनी दी गई। देश में इस समय अंग्रेजों से भी ज्यादा क्रूर सरकार।
 
केजरीवाल ने बटुकेश्वर दत्त और भगतसिंह को एक साथ जेल में रखा गया था। लेकिन जब मैं और मनीष सिसोदिया जेल गए तो हमें अलग अलग रखा गया। संदीप पाठक जब मुझसे मिलने आया तब हमने राजनीतिक बातें की। इसके बाद उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद था कि केजरीवाल के हौसलों को तोड़ना, आप कार्यकर्ताओं के हौसलों को तोड़ना लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं टूटे। पार्टी आज भी एकजुट है। हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने इस्तीफा इसलिए नहीं दिया ताकि लोकतंत्र को बचा सके। ये जहां जहां चुनाव हारे वहां के मुख्‍यमंत्री पर फर्जी केस कर उन्हें जेल में बंद कर दिया। उन्होंने विपक्ष शासित राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों से कहा कि फर्जी केस के मामलों में इस्तीफा नहीं दें। मैं जेल में गया तो 10 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि जेल से सरकार क्यों नहीं चल सकती।

केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने(भाजपा) एक और नया फॉर्मूला बनाया है जहां जहां ये चुनाव हारे वहां-वहां के मुख्यमंत्री पर फर्जी केस करके गिरफ्तार कर लो और उसकी सरकार गिरा दो। इन्होंने सिद्धारमैया, पिनाराई विजयन, ममता दीदी पर केस कर रखें हैं। ये एक विपक्ष के मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते सभी पर फर्जी केस करके जेल में डालते हैं और सरकार गिरा देते।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिश का सामना करने की ताकत आम आदमी पार्टी में हैं। हम ईमानदारी से लोगों के लिए काम कर रहे हैं। न पद का लालच, ना दौलत का लालच। उन्होंने कहा कि ये लोग बेईमान है जो ना तो बिजली फ्री देते हैं ना पानी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
FPI शेयर बाजार में कर रहे जमकर खरीदारी, सितंबर में किया 27856 करोड़ रुपए निवेश