राम जेठमलानी ने लगाया अरविंद केजरीवाल पर यह आरोप...
नई दिल्ली। जाने-माने कानूनविद राम जेठमलानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए उनसे कहा था।
जेठमलानी के अनुसार, केजरीवाल ने उन्हें केंद्रीय वित्तमंत्री को सबक सिखाने के लिए कई बार उनसे कहा था और भद्दे शब्दों का भी इस्तेमाल किया था। उन्होंने अपने ब्लॉग पर अपनी वह चिट्ठी अपलोड की है, जिसमें उन्होंने केजरीवाल को दो करोड़ रुपए वकालत फीस जमा कराने को कहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपने पत्र में केजरीवाल को दिल पर हाथ रखकर यह बताने को कहा है कि उन्होंने (मुख्यमंत्री ने) कितनी बार जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और उन्हें सबक सिखाने को कहा।
पूर्व कानून मंत्री ने लिखा है, अचानक पिछले कुछ हफ्तों से मुझसे आपकी मुलाकात कम हुई है, लेकिन आपके सहयोगी राघव चड्ढा और वकील अनुपम श्रीवास्तव इस मामले में मुझे सहयोग कर रहे थे। जेठमलानी ने कहा, एक चीज तो निश्चित है कि मैं आपकी ओर से अब किसी मामले में जिरह नहीं करुंगा। आप दूसरे मुकदमे को छोड़िए, केवल पहले मुकदमे की राशि का भुगतान कर दीजिए।
यह घटनाक्रम केजरीवाल के उस हलफनामे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने जेठमलानी को जेटली के खिलाफ किसी आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल के लिए कभी नहीं कहा था। जेटली ने मुख्यमंत्री और पांच अन्य आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है। (वार्ता)