• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal, Arun Jaitley, DDCA,
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 मार्च 2017 (17:55 IST)

मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल पर चलेगा मुकदमा

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) मामले में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर आपराधिक मानहानि को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप तय कर दिए हैं।
 
चीफ मेट्रोपोलिटेन मजिस्ट्रेट सुमित दास ने श्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी(आप) के अन्य नेताओं पर आज आरोप तय करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 20 मई तय की है। जेटली ने डीडीसीए में वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाने पर श्री केजरीवाल और उनके पांच अन्य सहयोगियों पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराते हुए 10 करोड़ रुपए का दावा ठोंका है। इस मामले में अन्य आरोपी आप नेता संजय सिंह, कुमार विश्वास, आशुतोष, दीपक वाजपेयी और राघव चड्ढा हैं।
 
केंद्रीय वित्त मंत्री का कहना है कि केजरीवाल ने उन पर झूठे और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाले आरोप लगाए जिससे उनकी छवि पर असर पड़ा।  वित्त मंत्री 13 वर्ष तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे और 2013 तक इस पद पर थे। केजरीवाल और आप नेताओं का आरोप था कि जेटली और उनके परिवार ने डीडीसीए में वित्तीय अनियमितताएं की थीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सुस्त मांग से सोने में गिरावट