सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Anisia Flight attendant
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (20:10 IST)

फ्लाइट अटेंडेंट खुदकुशी मामला : दोस्त ने किया दावा, तलाक पर विचार कर रही थी

Anisia
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में हाल ही में कथित तौर पर अपने घर की छत से कूदकर खुदकुशी करने वाली 39 वर्षीय एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट अपने पति से तलाक लेने की योजना बना रही थी और घर भी तलाश रही थी। महिला की एक दोस्त ने यह दावा किया है। नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक दोस्त ने बताया कि वह आखिरी शख्स थी जिससे अनीसिया ने अपनी मौत से पहले मैसेज के जरिए बात की थी।
 
जर्मन एयरलाइंस में काम करने वाली अनीसिया बत्रा ने शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित अपने घर से कथित तौर पर कूदकर खुदकुशी कर ली थी। उसके माता-पिता का आरोप है कि उसका पति मयंक सिंघवी उसके साथ मारपीट करता था। सिंघवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में है।
 
अनीसिया की दोस्त के मुताबिक जिस दिन उसकी मौत हुई, उसके पति ने मुझे दोपहर करीब 1.30 बजे फोन किया और वह बेहद उग्र लग रहा था। मैंने उससे अनीसिया के बारे में पूछा और उसने कहा कि वह उसके साथ है और फोन स्पीकर पर कर दिया। मैंने उन्हें सलाह दी कि अगर तुम अपनी शादी को एक अंतिम मौका देना चाहते हो तो तुम्हें पेशेवरों की मदद लेनी चाहिए, क्योंकि एक दोस्त के तौर पर हम सिर्फ तुम्हें सलाह दे सकते हैं। 
 
शाम 3 बजकर 56 मिनट पर अनीसिया की दोस्त ने कहा कि उसे एक वाट्सएप संदेश आया जिसमें अनीसिया ने कहा कि उसे कमरे में बंद कर दिया गया है। दोस्त ने कहा कि मुझे उसकी तरफ से 3 बजकर 56 मिनट पर संदेश आया, मुझे कमरे में बंद कर दिया गया है। कृपया मदद करो। पुलिस को बुलाओ। मुझे अभी तुरंत अपना फोन वापस मिला है। मैंने उसे बताया कि मैं अभी नहीं पहुंच सकती, क्योंकि मैं दिल्ली में नहीं हूं। उसने कहा कि अनीसिया उससे लगातार मदद करने का अनुरोध करती रही। 
 
उसने याद किया कि मैंने उससे कहा कि तुम वहां से चली जाओ। दोस्त के घर चली जाओ। उसने मुझे दोबारा संदेश भेजा कि वह मुझे उस हद तक ले आया है, जहां से जब सुधार की कोई गुंजाइश नहीं बची। मैंने उसे वहां से जाने को कहा लेकिन वह संदेश उस तक कभी पहुंच नहीं पाया। महिला मित्र ने अनीसिया की मौत के खुदकुशी होने पर संदेह व्यक्त किया है।
 
उसने कहा कि वह बेहद मजबूत थी और वह ऐसा कदम नहीं उठा सकती। शनिवार को उसे उड़ान पर जाना था और उसने अपना सूटकेस भी पैक कर लिया था, कपड़े प्रेस कर लिए थे और वह उत्साहित थी। पिछले 2 महीनों में उसने आगे बढ़ने का मन बना लिया था। उसने तो तलाक के लिए एक वकील से बात भी कर ली थी और रियल एस्टेट एजेंट से ईस्ट ऑफ कैलाश में घर देखने के लिए भी संपर्क में थी। (भाषा)