बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah said, Kharge comment on PM Modi is insulting
Last Updated : सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (12:16 IST)

प्रधानमंत्री मोदी आपकी लंबी उम्र के लिए दुआ करते हैं, और आप खरगे जी...

गृहमंत्री अमित शाह ने साधा कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर निशाना

Amit Shah
Kharge derogatory remarks on Modi: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पर निशाना साधा है। शाह ने कहा कि मैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आपकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हैं, जबकि आप पीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हैं। आपकी टिप्पणी अत्यंत खराब और अपमानजनक है। 
 
गृहमंत्री शाह ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने अपने भाषण में रविवार को ‘अत्यंत खराब और अपमानजनक व्यवहार’ किया है। शाह ने कहा कि खरगे ने नफरत दिखाते हुए अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री मोदी का नाम बिना वजह घसीटा कि वह मोदी को सत्ता से हटाने से पहले नहीं मरेंगे। 
कांग्रेस में पीएम के प्रति नफरत : शाह ने कहा कि खरगे की टिप्पणी से पता चलता है कि कांग्रेस के लोगों में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है। वे लगातार उन्हीं के बारे में सोचते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं और मोदी जी प्रार्थना करते हैं कि वह दीर्घायु हों और स्वस्थ जीवन जिएं। आप 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होता देखने के लिए जीवित रहें। ALSO READ: J&K में मल्लिकार्जुन खरगे को आए चक्‍कर, मंच पर दे रहे थे भाषण, बोले- जल्‍दी मरने वाला नहीं
 
क्या कहा था खरगे ने : जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में रविवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन कुछ समय उनको सहारा देकर कुर्सी पर बैठाया गया और उसके बाद उन्होंने अपना भाषण जारी रखा।
modi and kharge
उन्होंने कांपती हुई आवाज में कहा था- मैं 83 साल का हो गया हूं, लेकिन इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा रहूंगा। आपकी बात सुनूंगा और आपके लिए लड़ूंगा भी। जब हमारी सरकार आएगी तो हम आतंकवाद को खत्म कर देंगे। राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala