मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air Marshal SP Dharkar appointed as the Chief of Eastern Command of the Air Force
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 (22:41 IST)

एयर मार्शल एसपी धारकर बने वायुसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख

एयर मार्शल एसपी धारकर बने वायुसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख - Air Marshal SP Dharkar appointed as the Chief of Eastern Command of the Air Force
शिलांग। एयर मार्शल एसपी धारकर ने शनिवार को भारतीय वायुसेना के पूर्वी कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभाल लिया। रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी के पूर्व महानिदेशक धारकर एयर मार्शल डीके पटनायक का स्थान लेंगे।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी के पूर्व महानिदेशक धारकर एयर मार्शल डीके पटनायक का स्थान लेंगे। पटनायक शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने बताया कि पूर्वी कमान के प्रमुख नियुक्त किए जाने से पहले धारकर गांधीनगर में दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर थे।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि धारकर के पास 3600 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है और वे राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे और एयर वॉर कॉलेज, अमेरिका के छात्र रह चुके हैं। धारकर जून 1985 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे। Edited by : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
कानपुर में अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 27 की मौत, कई घायल