शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air india server down, thousands of pessengers facing problem
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (10:15 IST)

एयर इंडिया का सर्वर डाउन, दुनिया भर में उड़ानों पर असर, हजारों यात्री परेशान

एयर इंडिया का सर्वर डाउन, दुनिया भर में उड़ानों पर असर, हजारों यात्री परेशान - air india server down, thousands of pessengers facing problem
नई दिल्ली। एयर इंडिया का सर्वर डाउन हो गया इस वजह से सर्वर डाउन होने की वजह से दुनिया भर की सभी भारतीय उड़ानों में देरी के चलते हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंस गए। यात्रियों को लगभग 6 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। एयर इंडिया ने सुबह लगभग 9 बजे दावा किया कि उसकी प्रणाली दुरुस्त कर ली गई है।
 
सर्वर सुबह 3:30 बजे से डाउन हुआ। दिल्ली समेत पूरे देश में उड़ानों पर इसका असर पड़ा है। यात्री चेक इन नहीं कर पा रहे हैं।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि SITA सर्वर डाउन होने की वजह से उड़ानों पर बुरा असर पड़ा है। हमारी टीम इस समस्या का हल निकालने का प्रयास कर रही है। असुविधा के लिए खेद है। 
 
यात्री एयरपोर्ट के कस्टमर केयर ऑफिस से संपर्क कर रहे हैं, तो वहीं एयरलाइनंस के नंबरो पर कॉल करके उड़ानों के जल्द शुरू करने की जानकारी जुटा रहे हैं।

इससे पहले पिछले साल 23 जून को ऐसी ही घटना हुई थी जब एयरलाइन के चेक-इन सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामी के कारण देश भर में उसके 25 विमानों ने नियत समय से देरी से उड़ान भरी थी।