गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India monsoon offer
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2017 (11:56 IST)

चौंकाने वाला ऑफर, मात्र 706 रुपए में हवाई यात्रा...

चौंकाने वाला ऑफर, मात्र 706 रुपए में हवाई यात्रा... - Air India monsoon offer
मात्र 706 रुपए में हवाई यात्रा... वाकई चौंकाने वाली खबर है मगर सही है। सरकारी कंपनी एयर इंडिया अपनी घरेलू उड़ानों के लिए यह ऑफर दिया है। 'सावन स्पेशल' सेल के तहत एयर इंडिया के टिकट 706 रुपए से शुरू हो रहे हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक जो भी यात्री इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें 17 जून से 21 जून के बीच टिकट बुक करानी होगी। ये ऑफर्स 1 जुलाई से 20 सितंबर तक यात्रा करने वालों के लिए मान्य होंगे। 
 
एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि विमानन कंपनियां अपने यात्रियों को लुभाने को इस तरह के ऑफर देती रहती हैं। इससे पहले जेट, विस्तारा समेत अन्य एयरलाइंस भी यात्रियों को इस तरह के ऑफर देती रही हैं।
ये भी पढ़ें
फ्लाइट में गूंजी किलकारी, विमान कंपनी ने दी लाइफटाइम मुफ्त यात्रा की सौगात