• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Agniveer family gets benefits
Last Updated : शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (14:54 IST)

सेवा के दौरान मौत हो तो अग्निवीरों के परिवार को मिले लाभ : संसदीय समिति

सेवा के दौरान मौत हो तो अग्निवीरों के परिवार को मिले लाभ : संसदीय समिति - Agniveer family gets benefits
Agniveer family gets benefits : संसद की एक स्थायी समिति ने सिफारिश की है कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले ‘अग्निवीरों’ के परिवारों को वही लाभ मिलना चाहिए जो नियमित सैन्य कर्मियों के परिजनों को मिलता है। बता दें कि मौजूदा प्रावधानों के तहत, सर्वोच्च बलिदान देने वाले अग्निवीरों के परिवार पेंशन जैसे नियमित लाभ के पात्र नहीं हैं।

रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है ‘परिवार के सदस्यों या निकटतम संबंधियों की हालत को ध्यान में रखते हुए, समिति चाहती है कि अग्निवीर के बलिदान के बाद उनके परिवार के सदस्यों को वही लाभ प्रदान किए जाएं जो एक नियमित सैनिक के परिवार को प्रदान किए जाते हैं।’

सरकार ने जून 2022 में, तीनों सेवाओं में कर्मियों की अल्पकालिक भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना शुरू की। इसमें साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान है। इनमें से 25 प्रतिशत कर्मियों की सेवा आगे 15 और वर्षों तक बनाए रखने का प्रावधान है। इन कर्मियों को ‘अग्निवीर’ कहा जाता है।

समिति ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को प्रत्येक श्रेणी में 10 लाख रुपये तक बढ़ाने की भी सिफारिश की। रक्षा मंत्रालय की ओर से समिति को बताया गया कि सैनिक की मृत्यु की विभिन्न श्रेणियों के लिए अनुग्रह राशि अलग-अलग होती है।

कर्तव्य पालन के दौरान दुर्घटनाओं या आतंकवादियों, असामाजिक तत्वों की हिंसा के कारण मृत्यु होने पर 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि सीमा पर होने वाली झड़पों और उग्रवादियों, आतंकवादियों, चरमपंथियों, समुद्री डाकुओं आदि के खिलाफ कार्रवाई में होने वाली मौत के मामले में 35 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है।
इसके अलावा, युद्ध में दुश्मन की कार्रवाई के दौरान मृत्यु होने पर मुआवजे के रूप में 45 लाख रुपए की राशि दी जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘समिति यह दोहराना चाहती है कि सरकार को उपरोक्त प्रत्येक श्रेणी में अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपए तक बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। किसी भी श्रेणी के तहत न्यूनतम राशि 35 लाख रुपए और अधिकतम 55 लाख रुपए होगी।’
Edited by Navin Rangiyal/ (भाषा)
ये भी पढ़ें
राम जनमानस के प्राण हैं, 22 जनवरी आध्यात्मिक चेतना का दिन