शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. after jnu violence fearing for safety several students leave campus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (07:48 IST)

JNU हिंसा : सुरक्षा के डर से कई छात्राओं ने कैंपस छोड़ा

JNU हिंसा : सुरक्षा के डर से कई छात्राओं ने कैंपस छोड़ा - after jnu violence fearing for safety several students leave campus
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार रात हुई हिंसा के बाद छात्राएं सुरक्षा के डर से सोमवार को परिसर छोड़कर जाने लगीं। कुछ अपने घर लौट गईं और कुछ अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई हैं।
 
उन्हें छात्रावास से अपने बैग लेकर बाहर निकलते देखा गया। दक्षिणी दिल्ली स्थित विश्वविद्यालय परिसर से बाहर निकल रही कई छात्राओं ने नाम गोपनीय रखने का आग्रह किया और कहा कि उनके परिजन रविवार को हुई हिंसा के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
 
कोयना छात्रावास की पंचम ने कहा कि वे अपनी सुरक्षा के डर से परिसर छोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और वे वापस हरियाणा जा रही हैं।
 
नेपाल की रहने वाली एक छात्रा ने कहा कि उसके माता-पिता ने उससे कैंपस छोड़ने को कहा है। हालांकि यहां कुछ अपवाद भी देखने को मिले जिन्होंने कहा कि वे परिसर छोड़कर नहीं जाएंगी क्योंकि उनकी कुछ जिम्मेदारियां हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तनाव के बीच ट्रंप का ऐलान, ईरान के पास कभी नहीं होगा परमाणु हथियार