सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Advani renominated as Chairman of Lok Sabha Ethics Committee
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (07:54 IST)

लोकसभा में आडवाणी को फिर मिली यह जिम्मेदारी...

लोकसभा में आडवाणी को फिर मिली यह जिम्मेदारी... - Advani renominated as Chairman of Lok Sabha Ethics Committee
नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लोकसभा आचार समिति का फिर से अध्यक्ष नामित किया है। आडवाणी के साथ-साथ अन्य सभी 14 सदस्यों को भी अगला कार्यकाल दिया गया है।
 
आचार समिति अपने पास भेजे जाने वाली अनैतिक आचारण से जुड़ी हर शिकायत की पड़ताल करती है।
 
आचार समिति को जब कभी जरूरत महसूस होती है, तब वह किसी सदस्य के अनैतिक आचरण से जुड़े विषयों सहित एथिक्स से जुड़े विषयों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच करने को स्वतंत्र है। वह कार्रवाई के लिए उपयुक्त सिफारिशें भी करती हैं।
 
लोकसभा की एक बुलेटिन के मुताबिक सदन की बैठक से अनुपस्थित सदस्यों पर समिति के लिए पी करूणाकरण को और सरकार के आश्वासनों पर समिति के लिए रमेश पोखरियाल निशंक को अध्यक्ष नामित किया गया है।
 
सदन के पटल पर रखे जाने वाले कागजातों पर समिति और ‘सर्बोडिनेट लेजीस्लेशन’ पर कमेटी का अध्यक्ष फिर से क्रमश: चंद्रकांत बी खैरे और दिलीपकुमार मनसुखलाल गांधी को नामित किया गया है।
 
लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबुदुरई को निजी सदस्य विधेयक एवं प्रस्ताव पर कमेटी का अध्यक्ष नामित किया गया है। उन्हें मनसुखलाल की जगह नामित किया गया।
 
थंबीदुरई को स्थानीय क्षेत्र विकास योजना पर समिति का भी फिर से अध्यक्ष नामित किया गया है। यह समिति ‘एमपीलैड’ योजना को लागू किए जाने की समीक्षा करती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शरद यादव, अली अनवर को एक हफ्ते का वक्त