रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP MP Sanjay Singh sentenced to 3 months
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (11:03 IST)

आप सांसद संजय सिंह को 3 माह की सजा, 1000 का जुर्माना

Sanjay Singh
सुल्तानपुर। उत्तरप्रदेश की सुल्तानपुर कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा सहित 6 लोगों को बिजली आंदोलन को लेकर 3 महीने की सजा सुनाई है। मपी-एमएलए कोर्ट ने 21 साल पुराने इस मामले में इन सभी 6 लोगों पर 1,500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
 
हालांकि कोर्ट ने इन लोगों को सजा के खिलाफ अपील दायर करने का मौका देते हुए सभी की जमानत मंजूर कर ली। वहीं इस सजा को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि बिजली कटौती से परेशान जनता के लिए आंदोलन किया तो 18 जून 2001 के केस में सुल्तानपुर कोर्ट से 3 महीने जेल और 1500 रु. जुर्माना की सजा हो गई। जनहित की लड़ाई जारी रहेगी, जो भी सजा मिले मंजूर है। इस फैसले के खिलाफ सक्षम न्यायालय में अपील की जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta