मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. A Agniveer on duty in Siachen dies
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (13:59 IST)

सियाचिन में ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर की मौत, सेना ने दी श्रद्धांजलि

सियाचिन में ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर की मौत, सेना ने दी श्रद्धांजलि - A Agniveer on duty in Siachen dies
Agniveer's death in Siachen : सियाचिन में ड्यूटी के दौरान एक अग्निवीर की मौत हो गई। सेना की लेह स्थित 'फायर एंड फ्यूरी कोर' ने रविवार को यह जानकारी दी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण की मौत का कारण क्या है।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और बल के सभी रैंक के कर्मियों ने महाराष्ट्र के अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण की मौत पर शोक व्यक्त किया है। काराकोरम पर्वतीय श्रृंखला में लगभग 20000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन हिमनद को दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्‍यीकृत क्षेत्र के रूप में जाना जाता है जहां सैनिकों को अत्यधिक ठंड और तेज हवाओं से जूझना पड़ता है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि लक्ष्मण की मौत का कारण क्या है।
 
‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ के सभी अधिकारी सियाचिन की दुर्गम ऊंचाइयों पर ड्यूटी के दौरान अग्निवीर (ऑपरेटर) गवते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।(भाषा) (सांकेतिक फोटो) 
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
India-Canada Tension : हम भारत के फैसले से सहमत नहीं, कनाडाई राजनयिकों की वापसी पर ब्रिटेन का बयान