शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 7th pay commission
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (14:38 IST)

सातवें वेतनमान की अधिसूचना जारी, अगस्त से मिलेगा बढ़ा हुआ पैसा...

सातवें वेतनमान की अधिसूचना जारी, अगस्त से मिलेगा बढ़ा हुआ पैसा... - 7th pay commission
नई दिल्ली। सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को क्रियान्वित करने के लिए संशोधित वेतनमान को अधिसूचित कर दिया है। इससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के मूल वेतन में 2.57 गुना वृद्धि होगी इससे केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को अगस्त से ही बढ़ा हुआ वेतन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
 
 
 
एक जनवरी 2016 से केंद्र सरकार में न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए मासिक होगा और उच्चतम स्तर पर यह 2.5 लाख रुपए होगा।
 
अधिसूचना के अनुसार नये वेतन मैट्रिक्स के तहत एक जनवरी 2016 को कर्मचारियों का नया वेतन मौजूदा वेतन (मूल वेतन और ग्रेड पे का योग) के 2.57 गुने के बराबर होगा।
 
इसके साथ साल में वेतन वृद्धि (इन्क्रीमेंट) के लिए दो तारीखें (एक जनवरी तथा एक जुलाई) होगी। फिलहाल इसके लिए केवल एक जुलाई की तारीख थी। कर्मचारियों की नियुक्ति, पदोन्नति या वित्तीय उन्नयन अनुदान के आधार पर इन दोनों तारीखों में से किसी एक तारीख को वेतन में सालाना वृद्धि होगी।
 
मंत्रिमंडल ने पिछले महीने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन में वृद्धि की मंजूरी दे दी थी। इससे सरकारी खजाने पर सालाना 1.02 लाख करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। 
ये भी पढ़ें
चार साल की बच्ची से बलात्कार, राज्यसभा में निंदा