• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 5 big terrorist attack in 18 months
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 (15:24 IST)

18 महीनों में 5 बड़े आतंकी हमले, 19 सैनिक और 7 नागरिक मारे जा चुके हैं राजौरी-पुंछ में

18 महीनों में 5 बड़े आतंकी हमले, 19 सैनिक और 7 नागरिक मारे जा चुके हैं राजौरी-पुंछ में - 5 big terrorist attack in 18 months
Poonch Terrorist attack : LOC से सटे जुड़वा जिले राजौरी व पुंछ दूसरा कश्मीर बन गए हैं। इन दोनों जिलों में पिछले 18 महीनों में हुए पांच बड़े आतंकी हमलों और आधा दर्जन बम धमाकों में 19 सैनिक शहीद हो चुके हैं तथा 7 हिन्दुओं की हत्याएं की जा चुकी हैं। इन सभी घटनाओं में शामिल सभी आतंकी फिलहाल गिरफ्त से बाहर हैं। इन 5 भयानक हमलों में कल का हमला भी सबसे भयानक माना जा सकता था जिसमें राष्ट्रीय रायफल्स के पांच जवान इसलिए जिंद जल गए।
 
आतंकियों ने पहली बार उत्तर-पूर्व में सक्रिय आतंकियों द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति को अपनाते हुए सैन्य वाहन को चारों ओर से घेर कर हमला बोला था जिस कारण आतंकवाद विरोधी अभियानों में जुटे इन जवानों को जवाबी कार्रवाई का मौका ही नहीं मिला।
 
सेना प्रवक्ता ले कर्नल देवेंद्र आनंद के बकौल, कल के हमले में आतंकियों की संख्या कम से कम 4 थी जिसमें से 2 ने वाहन को रोक कर हथगोले दागे थे, दूसरे ने जवानों पर गोलियां बरसाई थीं और तीसरे ने पेट्रोल टैंक को निशाना बना गोलियां दागीं तो वाहन आग की लपटों में घिर गया। नतीजतन पांच जवानों ने दम तोड़ दिया।
 
राजौरी व पुंछ के एलओसी से सटे इन जुड़वा जिलों में यह कोई पहला आतंकी हमला नहीं था। 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाए जाने के बाद आतंकियों ने कश्मीर से इन जुड़वा जिलों की ओर रूख करते हुए पहले सुरनकोट के चमरेर इलाके में 11 अक्तूबर 2020 को पांच सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले के 5 दिनों के बाद इसी आतंकी गुट ने पुंछ के भट्टा दुराईं इलाके में सैनिकों पर एक और घात लगा कर हमला किया तो 4 सैनिक शहीद हो गए। दोनों हमलों में शहीद होने वालों में दो सैनिक अधिकारी भी शामिल थे।
 
करीब 10 महीनों की शांति के उपरांत आतंकियों ने फिर से राजौरी के दरहाल में सैनिकों पर हमला बोला तो पांच जवान शहीद हो गए। हालांकि सेना अभी तक इन हमलों में शामिल आतंकियों को न ही पकड़ पाई है और न मार गिराया जा सका है। कहा तो यह भी जा रहा है कि यह एक ही गुट का काम था। जिसने फिर से इस साल के पहले महीने की पहली तारीख को ढांगरी में 7 हिन्दुओं को मौत के घाट उतार दिया था।
 
ऐसा भी नहीं है कि आतंकियों ने इन 18 महीनों में सिर्फ इन हमलों से ही अपनी उपस्थिति दर्शाई हो बल्कि वे इस साल के पिछले 2 महीनों के भीतर करीब आधा दर्जन बम विस्फोट कर दोनों ही जिलों को दहला चुके हैं। यह भी सच है कि 18 महीनों से आतंकी हाथ नहीं आए हैं जिनकी तलाश को कल से सैंकड़ों सैनिकों को उतारा गया है। जबकि यह भी एक कड़वी सच्चाई है कि 16 अक्टूबर 2021 को भट्टा दुर्राइं में ही 15 दिनों तक आतंकी सैनिकों को छकाते रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पुंछ में आतंकी हमले के बाद एक्शन में सेना, लड़ाकू हेलिकाप्टर और सैकड़ों सैनिक मैदान में