रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 terrorists killed in encounter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (07:40 IST)

श्रीनगर में मुठभेड़, 3 आतंकवादी मारे गए, 4 सुरक्षाकर्मी घायल

kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षबलों ने 3 अज्ञात आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, पंथा चौक पर मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
 
घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू होने के बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिससे 3 पुलिसकर्मियों सहित 4 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए।
 
श्रीनगर के पंथा चौक पर मुठभेड़ शुरू होने से कुछ ही घंटों पहले दक्षिण कश्मीर में 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया।