गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 23 july live updates
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जुलाई 2022 (11:28 IST)

3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, आंध्र में फंसी स्कूल बस (Live Updates)

3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, आंध्र में फंसी स्कूल बस (Live Updates) - 23 july live updates
नई दिल्ली। बंगाल में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी, राजस्थान की बारिश, आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधुओं की मौत कोरोनावायरस समेत इन खबरों पर शुक्रवार, 23 जुलाई को रहेगी सबकी नजर... पल-पल की जानकारी...
 
-राजस्थान, गुजरात और ओडिशा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
-राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बारिश का दौर जारी।
बीते चौबीस घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा बारिश कोटा के लाडपुरा में 13 सेंटीमीटर दर्ज की गई।
-REET की परीक्षा की वजह से राज्य में छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
-आंध्रप्रदेश के महबूबाबाद में सैलाब में फंसी स्कूल बस, छात्रों को बचाया गया।
-संवैधानिक प्रमुख के तौर पर रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होने से एक दिन पहले शनिवार शाम को सांसद राष्ट्रपति को विदाई देंगे।
-प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। करीबी अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में।
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 21,411 नए मामले आने के साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,68,476 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,100 हो गई।
-राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग इलाके में आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु विजय दास का शुक्रवार देर रात नयी दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया
-जलाशयों में पानी भरने से गढ़चिरौली की 6 बस्तियों से सड़क संपर्क टूटा।
 
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices : और सस्‍ता हुआ कच्‍चा तेल, चेक करें पेट्रोल डीजल के क्या हैं खुदरा दाम