• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 1984 anti Sikh riots case
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अगस्त 2019 (13:12 IST)

1984 सिख दंगे : सज्जन कुमार की याचिका पर अगले साल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

1984 Anti Sikh Riots
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार की याचिका पर अगले साल मई में सुनवाई करेगा। इस याचिका में कुमार ने अपनी सजा निलंबित करने की मांग की है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 1984 के सिख विरोधी दंगे मामले में कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

न्यायमूर्ति एसए बोबडे और न्यायमूर्ति बीआर गवई की पीठ ने कहा कि यह साधारण मामला नहीं है और किसी भी तरह का आदेश देने से पहले इस पर सुनवाई की जरूरत होगी। जेल में बंद 73 वर्षीय कुमार ने उच्च न्यायालय द्वारा दोषी ठहराए जाने और उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

सज्जन कुमार को जिस मामले में सजा सुनाई गई थी, उनमें से एक 1984 में दिल्ली छावनी के राज नगर पार्ट-वन इलाके में 5 सिखों की हत्या से संबंधित है तो वहीं दूसरा राजनगर पार्ट-टू में एक गुरुद्वारा जलाने से जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें
370 हटने के बाद कश्मीर में खत्म होंगे टुकड़े-टुकड़े गैंग, पत्थरबाजों पर लगेगी लगाम