बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 157 humid areas will be protected in the country
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (23:36 IST)

देश में 157 आर्द्र क्षेत्रों का होगा संरक्षण, योजना के लिए जारी हुए 1039 करोड़ रुपए

देश में 157 आर्द्र क्षेत्रों का होगा संरक्षण, योजना के लिए जारी हुए 1039 करोड़ रुपए - 157 humid areas will be protected in the country
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि जलीय पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय योजना (एनपीसीए) के तहत देश में 157 आर्द्र क्षेत्रों के संरक्षण के लिए 1000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जारी की गई है।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण, विकास गतिविधियों और अन्य मानवीय गतिविधियों की वजह से जलाशयों में पानी की कमी हो रही है। प्रश्न पूछा गया था कि क्या पिछले कुछ सालों में देश में झीलों की संख्या में काफी गिरावट आई है।

ऐसी झीलों को बचाने, संरक्षित करने या उनका पुनरुद्धार करने की सरकारी योजनाओं के संबंध में जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक एनपीसीए के तहत देश में 157 आर्द्र क्षेत्रों के संरक्षण के लिए 1039 करोड़ रुपए जारी किए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
व्हाट्सएप 40 मिनट तक रहा डाउन, इंस्टाग्राम यूजर्स भी हुए परेशान