सेक्सी शिल्पा शेट्टी धार्मिक भी हैं
शिल्पा शेट्टी बेहद धार्मिक हैं। बिग ब्रदर का खिताब जीतने के बाद वे अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गाँव गई थीं और वहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना भी की थी। मुंबई में वे सिद्धिविनायक के दर्शन करने भी जाती हैं। उन्होंने एक आध्यात्मिक पुस्तक का विमोचन भी किया। आंध्रप्रदेश के वरंदाईपालयम स्थित वननेस यूनिवर्सिटी को भेंट देने के बाद अर्जुन अरगड ने अवेकनिंग इन टू वननेस-द पावर ऑफ ब्लेसिंग इन द इवोल्यूशन ऑफ दी कॉन्शियसनेस किताब लिखी है, जिसमें उन्होंने भारत की दीक्षा और आशीर्वाद परंपरा के बारे में विस्तार से लिखा है। अर्जुन अरगड लिविंग एसेंस फाउंडेशन, नेवादा, कैलिफोर्निया के संस्थापक हैं। अध्यात्म पर आधारित इस पुस्तक के विमोचन के लिए उन्होंने कई गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया था, लेकिन किताब का विमोचन शिल्पा शेट्टी के हाथों किया गया। शिल्पा ने बताया कि जब से मैं वननेस यूनिवर्सिटी से जुड़ी हूँ, इसका सकारात्मक असर न सिर्फ मुझ पर, बल्कि मेरे पूरे परिवार पर पड़ा है। मैं भाग्यशाली हूँ कि यूनिवर्सिटी की अम्मा, भगवान आचार्य और नमनजी महाराज का मुझे आशीर्वाद मिला। शिल्पा के मुताबिक उनकी वजह से मुझे ज्ञान मिला है कि इनसान बाहरी दुनिया में उसी वक्त शांति पा सकता है जब उसे अंदरूनी शांति मिल जाए। सेक्सी मानी जाने वाली शिल्पा का यह नया रूप चकित करने वाला है। (नईदुनिया)