Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 16 जुलाई 2014 (19:22 IST)
यौन उत्पीड़न की दो शिकायतें मिलीं : स्मृति
FILE
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को बताया कि मंत्रालय को कथित यौन उत्पीड़न की दो शिकायतें मिली हैं जिसमें से एक राष्ट्रीय मुक्त स्कूल संस्थान (एनआईओएस) के अध्यक्ष के खिलाफ है।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में स्मृति ईरानी ने कहा कि मंत्रालय की शिकायत संबंधी समिति एनआईओएस के अध्यक्ष के खिलाफ संगठन के पूर्व निदेशक की शिकायत पर विचार कर रही है।
एक अन्य शिकायत श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ के एसोसिएट प्रोफेसर की ओर से संस्थान के रजिस्टार के खिलाफ दायर की गई है। इस संबंध में रजिस्टार को 27 मार्च को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
स्मृति ने कहा कि रजिस्टार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है और अदालत ने 3 जुलाई को याचिकाकर्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। (भाषा)