• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. भारत ताक में, दाऊद पाक में!
Written By WD

भारत ताक में, दाऊद पाक में!

अंडरवर्ल्ड सरगना
FILE
एक बार फिर ये साबित हो गया है कि अंडरवर्ल्ड का मोस्ट वांटेट आतंकवादी और 1993 के मुंबई हमले का जिम्मेदार दाऊद इब्राहीम कराची में ही छुपा हुआ है और पाकिस्तान उसकी रखवाली करने में लगा हुआ है।

दुनिया के सामने पाकिस्तान का यह झूठ भी सबके सामने आ गया है कि दाऊद कराची में नहीं है क्योंकि 23 सितम्बर को जब दाऊद के बेटे मोइन इब्राहिम का निकाह कराची के ही क्लिफ्टन इलाके में सानिया शेख नामक लड़की के साथ हुआ तो उस वक्त वह भी वहां मौजूद था। दाऊद के अलावा इस शादी की पार्टी में छोटा शकील और अनीस इब्राहीम भी शामिल हुए।

उक्त पार्टी में 2000 हजार लोगों को न्योता दिया गया था, जिसमें कई विदेशी भी थे। खबरिया चैनल 'आज तक' के रिपोर्टरों ने अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा शकील और दाऊद के भाई अनीस इब्राहीम से बातचीत भी की, जिन्होंने स्वीकार किया कि 23 तारीख को दाऊद के बेटे का कनाडामूल के कारोबारी की लड़की के साथ शादी हुई। इसमें अंडरवर्ल्ड से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे।

दो बार दाऊद के बेटे की शादी टल गई। शादी टलने की एक वजह ओसामा बिन लादेन की हत्या होना तो रही ही साथ ही साथ मुंबई में उसके भाई इकबाल कास्कर के घर के बाहर गोलीबारी की घटना रही। अंतत: दाऊद को कराची ही महफूज जगह लगी, जहां से उसका तमाम कारोबार चलता है और पाकिस्तान की सरकार भी उसके हाथों की कठपुतली बनी हुई है।

अंडरवर्ल्ड का यह डॉन अपने मंसूबों में कामयाब रहा और उसने शान से कराची में बेटे की शादी की भव्य पार्टी भी दी। दाऊद का बेटा मोईन इब्राहीम लंदन में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है ज‍बकि उसकी दुल्हन सानिया भी उसके साथ ही पढ़ाई कर रही है। निकाह के बाद ये दोनों लंदन वापस आकर अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे।

दाऊद का बेटा चाहे जिससे शादी करे, इसमें किसी को आपत्ति नहीं, लेकिन सवाल यह है कि दुनियाभर की सुरक्षा एजेंसी जिस अंडरवर्ल्ड डॉन को ढूंढ रही है, वह पाकिस्तान की पनाह में आराम फरमा रहा है और पाकिस्तान लगातार यह झूठ बोलता आ रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है।

कुछ साल पहले जब जावेद मियांदाद के लड़के से दाऊद इब्राहीम की बेटी का निकाह हुआ, तब भी दाऊद वहां मौजूद था लेकिन तब भी भारत की खुफिया एजेंसियों के हाथ दाऊद की गर्दन तक नहीं पहुंच सके, जबकि ये निकाह दुबई में हुआ था। वहां सुरक्षा के ऐसे इंतजाम दाऊद ने किए थे कि कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं जा सका था। (वेबदुनिया न्यूज)