• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

न्यूयॉर्क में होगा विश्व हिन्दी सम्मेलन

न्यूयॉर्क में होगा विश्व हिन्दी सम्मेलन -
हिंदी को संयुक्त राष्ट्र में इस्तेमाल होने वाली भाषाओं में शामिल करवाने के भारत के प्रयासों के तहत न्यूयॉर्क में जुलाई में एक हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्‍घाटन संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होगा।

तीन दिन तक चलने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन का मूल विषय विश्व मंच पर हिंदी होगा। सम्मेलन के दौरान भाषा का महत्व और इससे जुड़े अन्य पहलुओं पर विचार किया जाएगा।

सम्मेलन के लिए शुक्रवार शाम प्रतीक चिन्ह और वेबसाइट जारी करते हुए विदेश राज्यमंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि हिंदी को संयुक्त राष्ट्र में इस्तेमाल की जाने वाली भाषाओं में शामिल किए जाने की माँग है।

उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों का सोचना है कि यदि चीनी भाषा को संयुक्त राष्ट्र में इस्तेमाल होने वाली भाषाओं में शामिल किया जा सकता है, तो हिंदी को क्यों नहीं। इसकी एक वजह चीन का सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होना हो सकता है, लेकिन हिंदी किसी लिहाज से चीनी से कम नहीं है।

शर्मा ने कहा कि हिंदी को संयुक्त राष्ट्र में इस्तेमाल होने वाली भाषाओं में शामिल किए जाने के प्रयास जारी रहेंगे, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि हम कब सफल होंगे।