नर्सों पर टिप्पणी, मुश्किल में कुमार विश्वास (वीडियो)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। कुछ साल पहले एक कवि सम्मेलन में केरल की नर्सों के खिलाफ की गई टिप्पणी अब उन्हें भारी पड़ रही है। हालांकि कुमार विश्वास ने इस मामले में माफी मांगने से इनकार कर दिया है।केरल के मुख्यमंत्री उम्मन चांडी ने केरल की नर्सों के खिलाफ विश्वास की आपत्तिजनक टिप्पणी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज माफी मांगने को कहा। इस संबंध में चांडी ने केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी पर आप का नेतृत्व चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि विश्वास को तुरंत अपनी ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी को वापस लेना चाहिए और पूरे नर्स समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।विश्वास की टिप्पणी पर अखिल भारतीय प्रशिक्षित नर्स संघ (टीएनएआई) ने कड़ा रुख अपनाया। केरल में कई स्थानों पर विश्वास के पुतले भी जलाए गए।
आखिर ऐसा क्या कहा था कुमार विश्वास ने... पढ़ें और देखें वीडियो अगले पेज पर...
विश्वास ने एक स्टेज शो के दौरान कहा था कि पहले अस्पतालों में केरल से आईं काली-पीली नर्सें होती थीं, जिन्हें देखकर लोग स्वभाविक रूप से उन्हें सिस्टर कहते थे, लेकिन आजकल उत्तर भारत से नर्सें आने की वजह से लोग अस्पतालों में रुकना पसंद करते हैं। (वीडियो सौजन्य : यूट्यूब)