1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 6 अक्टूबर 2010 (00:34 IST)

नक्सल पट्टी के लिए 1200 करोड़

नक्सलवाद
केंद्र सरकार ने राँची से विजयवाड़ा के बीच नक्सल प्रभावित गलियारे में सड़क प्रणाली सुधारने की योजना के तहत उड़ीसा के नक्सल प्रभावित संबलपुर व कंधमाल जैसे जिलों में सड़कों के उन्नयन के लिए 1200 करोड़ रुपए की राशि मंगलवार को मंजूर की।

बुनियादी ढाँचे संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीआई) ने विजयवाड़ा-राँची गलियारे में 600 किलोमीटर लंबे राज्यमार्गों के उन्नयन को मंजूरी दी है। सरकारी बयान में कहा गया है कि इस परियोजना से उड़ीसा के इन आदिवासी जिलों का राज्य के अन्य विकसित जिलों तथा पड़ोसी आंध्रप्रदेश, झारखंड तथा छत्तीसगढ़ से संपर्क भी बढ़ेगा।

इस परियोजना में शामिल जिलों में मयूरभंज, मलकानगिरि, जैपुर, गजपति, गंजाम, बौढ़, अंगुल, देवगढ़ तथा क्योंझर शामिल है।

बयान में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों में बढ़ती नक्सली गतिविधियों को देखते हुए विजयवाड़ा-राँची के बीच सड़क खंड का विकास केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा एकीकृत परियोजना के रूप में करने पर विचार किया गया।

सीसीआई ने अलीगढ़-कानपुर के बीच एक खंड को 534.51 करोड़ रुपए की लागत से दो लेन का करने को भी मंजूरी दी। इसी तरह महाराष्ट्र में पनवेल इंडापुर खंड (राष्ट्रीय राजमार्ग 17) को चार लेन का करने को मंजूरी दी गई है। (भाषा)