• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

कोंकणा मुझसे बेहतर हैं-अपर्णा सेन

अपर्णा सेन कोंकणा 36 चौरंगी लेन रणवीर शौरी
बतौर निर्देशक पहली फिल्म '36 चौरंगी लेन' के लिए वर्ष 1982 में राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली नामी अभिनेत्री अपर्णा सेन का मानना है कि उनकी बेटी कोंकणा सेन उनसे कहीं बेहतर अभिनेत्री हैं।

अपर्णा कहती हैं कि कोंकणा उनसे कहीं अधिक प्रतिभाशाली हैं और उत्साहपूर्वक ढंग से अपने किरदारों के साथ लगातार प्रयोग करती रहती हैं।
अपर्णा ने करीब 40 फिल्मों में अभिनय किया है और 10 फिल्मों का निर्देशन किया है।

अपर्णा ने 16 वर्ष की आयु में 'सत्यजीत रे' के साथ काम कर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा उनके दौर में प्रयोग करने की संभावना कम थी। आजकल निर्देशक बेहतरीन विचारों को लेकर आ रहे हैं।

10 वें ओशियन सिनेफेन फिल्म समारोह में भाग लेने आई बंगाली फिल्मकार अपर्णा ने कहा वे रणबीर शौरी और कोंकणा के लिए खुश हैं।

हालाँकि उन्हें जानकारी नहीं है कि यह जोड़ा कब शादी करने जा रहा है। मैं अपनी बेटी के जीवन में कभी हस्तक्षेप नहीं करती और न ही कभी कहती हूँ कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। वे दोनों खुश रहें यही दुआ है।

कोंकणा रणबीर ने मधुर भंडारकर की फिल्म 'ट्रैफिक सिग्नल' में काम किया था। इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।