अरविंद केजरीवाल नहीं लेंगे सरकारी घर...
आलोचना का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने खुद को आवंटित 5 शयनकक्षों वाले दो डुप्लेक्स फ्लैट नहीं लेने का फैसला किया है। केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सरकार से उनके लिए छोटा आवास ढूंढने को कहा था।आम से खास हुए केजरीवाल और मंत्री दोस्तों, समर्थकों और कई लोगों के फोन और मैसेज आने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने गाजियाबाद वाले घर में ही रहूंगा। उन्होंने सरकार को कह दिया है कि वह उनके लिए छोटा घर ढूंढे।
अगले पन्ने पर, कैसा था डुप्लेक्स फ्लैट...
गौरतलब है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री को मिलने वाला आलीशान सरकारी बंगला लेने से इनकार करने वाले केजरीवाल को 7/6 डीडीए ऑफिसर्स कॉलोनी, भगवानदास रोड पर दो डुप्लेक्स फ्लैट आवंटित किए गए थे। इसमें तैयारियां भी की जा रही थीं। मीडिया में इस घर की चर्चा होने के बाद आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर विपक्षी पार्टियां हमला भी कर रही थीं। पार्टी की कथनी और करनी पर भी सवाल उठने लगे थे। इसके बाद केजरीवाल बैकफुट पर आ गए और उन्होंने सरकारी आवास लेने से इंकार कर दिया। आम आदमी पार्टी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए भाजपा सहित उनके विरोधियों ने केजरीवाल पर फ्लैट लेने के लिए हमला बोला था। अगले पन्ने पर, गंदी राजनीति को साफ करने आए हैं...
उन्होंने पार्टी की रणनीति की बैठक में कहा कि शुक्रवार से मेरे मित्र, समर्थक मुझे फोन कर रहे हैं और संदेश भेज रहे हैं कि मुझे 5 शयनकक्षों वाले फ्लैट में नहीं जाना चाहिए इसलिए मैंने उन्हें छोड़ने का फैसला किया है।
मैं सरकार से अपने लिए छोटा आवास ढूंढने को कह रहा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तब तक वे अपने गाजियाबाद स्थित घर से काम करेंगे।बड़ा अपार्टमेंट चुनने के लिए हुई आलोचना के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि यह असल में महत्वपूर्ण है। हम गंदी राजनीति को साफ करने आए हैं। हमें सीजर की पत्नी की तरह संदेह से परे होना चाहिए और हमें खुद की समीक्षा के लिए अपने को खुला रखना चाहिए।
अगले पन्ने पर, अब कहां रहेंगे केजरीवाल....
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि मुझे 2 अलग-अलग मकान दिए गए हैं, प्रत्येक में 5-5 शयनकक्ष हैं। आप अपना कैमरा ले जा सकते हैं और मकानों की जांच कर सकते हैं। इनमें से एक में मैं अपने परिवार के साथ रहूंगा, जबकि दूसरे का इस्तेमाल अपने कार्यालय के रूप में करूंगा, जहां हम देर तक काम कर सकें।
उन्होंने कहा था कि अब मैं अपने परिवार के साथ 5 शयनकक्षों वाले मकान में रहूंगा। पूर्व में मैं 4 शयनकक्षों वाले अपार्टमेंट में रह रहा था, बस यही फर्क है। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी शनिवार को लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेगी, लेकिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की संभावना से इंकार किया।
अगले पन्ने पर, कौनसी बड़ी घोषणा करेंगे केजरीवाल...