Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
रविवार, 14 दिसंबर 2008 (18:49 IST)
आतंकवादी हमलों से आहत हैं रहमान
प्रख्यात संगीतकार एआर रहमान आतंकवादी हमलों से आहत हैं और वे अपनी मनःस्थिति बदलने के लिए देश से बाहर चले गए थे।
स्लमडॉग मिलिनेयर को लेकर गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए नामित किए गए रहमान ने कहा मुंबई में आतंकवादी हमलों के बाद मुझे अपनी मनःस्थिति बदलने के लिए देश से बाहर जाने की जरूरत महसूस हुई।
उन्होंने कहा मुंबई में हमलों के बारे में जब खबर मिली, मैं चेन्नई स्टूडियो में था। इस दौरान बस स्लमडाग मिलिनेयर को लेकर गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए नामित किया जाना ही अच्छी बात हुई।
हमलों में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताते हुए उन्होंने उन सुरक्षाकर्मियों को सलाम किया, जिन्होंने शहर को बचाने के लिए अपने जान कुर्बान कर दी। मोबाइल हैंडसेट निर्माता नोकिया के साथ मिलकर एलबम जारी करने के लिए रहमान हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी आए हुए थे।
रहमान ने कहा क्षेत्र धर्म और भाषा की परवाह किए बिना संगीत भारत को जोड़ने में मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने कहा इस दुःखद घड़ी में कला दवा की तरह है।