• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: पणजी (भाषा) , सोमवार, 24 दिसंबर 2007 (15:44 IST)

नौसेना लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय नौसेना हैरियर लड़ाकू विमान
भारतीय नौसेना का एकल सीट वाला सी-हैरियर लड़ाकू विमान यहाँ के डबोलिम हवाई अड्डे पर आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बहरहाल पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा।

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार विमान नियमित उड़ान पर था। दुर्घटना पूर्वाह्न 11.15 मिनट पर हुई। विमान दुर्घटना के कारण हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन को दोपहर दो बजे तक निलंबित कर दिया गया है।

नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक विमान के पायलट कमांडर जनक बेवली हादसे से पहले विमान से सुरक्षित बहार निकलने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि हादसे से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

आईएनएस विराट से संचालित सी-हैरियर के मामले में यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है। इन हादसों से यह सवाल उठने लगे हैं कि ऑपरेशनल स्क्वैड्रन के लिए नौसेना के पास क्या अभी भी पर्याप्त मात्रा में हैरियर विमान हैं।

फिलहाल नौसेना बेंगलुरू स्थित हिंदुस्तान एयरोनेटिक्स लि. में इन लड़ाकू विमानों के उन्नयन की प्रक्रिया में लगी है। उन्नयन का मकसद इन विमानों की कार्य अवधि में 10 से 15 साल का इजाफा तथा इन्हें अत्याधुनिक हथियारों से लैस करना है।