• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. फैमिली हॉलीडे पर घूमने जा रहे हो तो रखें साथ में ये 10 चीजें

फैमिली हॉलीडे पर घूमने जा रहे हो तो रखें साथ में ये 10 चीजें

Tour And Travels | फैमिली हॉलीडे पर घूमने जा रहे हो तो रखें साथ में ये 10 चीजें
दुनिया का सबसे खूबसूरत देश है भारत। भारत में एक ओर हिमालय है तो तीन ओर समुद्र, एक ओर अथाह रेगिस्तान है तो दूसरी ओर भयानक जंगल और ऊंचे ऊंचे पहाड़। इस सबके अलावा हरे-भरे घास के मैदान और दूसरी ओर विशालकाय पथरीली जमीन। यदि आप पैंडेमिक टाइम में अनलॉक के दौरान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले तो ये श्योर करें कि आपको वैक्सीन के दोनों डोज लग गए हैं तभी घूमने जाएं। इसके बाद निम्नलिखित 10 चीजें आपने साथ जरूर रख लें।
 
 
1. हेल्थ किट : एक बाक्स में आप जरूरी दवाईयों के साथ ही ग्लूकोज और इलेक्ट्रोल के पैकेट जरूर रखें।  
 
2. ड्राई फूड : आप ड्राई फूड के साथ ही नींबू, शकर, नमक, प्याज, लहसुन व खाने का सोडा भी रखें। बिस्किट, चिप्‍स, फ्रूट केक भी रख लें।
 
3. ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर : पैं‍डेमिक टाइम में इनका पास होना बहुत जरूरी है।
 
4. मास्क और सैनिटाइज : यह तो बहुत ही जरूरी है। सर्जिकल मास्क तो जितने हो सके रख लें।
 
5. पावर बैक : जब चार्जिंग की सुविधा ना हो तब यह आपकी फोन की बैटरी को चार्च करेगा।
 
6. रिचार्जेबल टॉर्च : यह टॉर्च आपको अंधेरे में काम आ सकती है जबकि आप किसी पहाड़ी इलाके से गुजर रहे हो या रूम की लाइट चली जाए।
 
7. स्मार्ट वॉच : स्मार्ट वॉच या स्पोर्ट्स वॉच यात्रा के दौरान यह आपको दूरी, मौसम और स्थान का अलर्ट देती रहेगी। 
 
8. क्लॉथ : एक्‍सट्रा टॉवल, कंबल (मौसम के हिसाब से), चादर, नाइटी, एक्सट्रा नैपकीन आदि का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा स्पोर्ट शू, कंफर्ड चप्पल और मजबूत वॉटर बैग्स रखें।
 
9. वॉटर केन : पानी की बॉटल के साथ ही पानी की बड़ी बॉडल भी रखें। सफर के दौरान काम आती है। जहां भी रुके वहां तो आपको साफ पीने मिले या नहीं मिले इसीलिए यह जरूरी है।
 
10. खुद का व्हीकल : यदि खुद की कार से घूमने जा रहे हैं तो आप उसके पैपर कम्प्लीट रखें और साथ ही एक्ट्रा टायर ट्यूब रखें और कार को सामान्य औजार सभी रखें। पैर से हवा भरने वाला पंप रखें।
ये भी पढ़ें
डायबिटिक रोगी टेंशन फ्री होकर खाएं ये मिठाई, घर पर कैसे बनाएं? पढ़ें आसान विधि