शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh assembly elections
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (15:21 IST)

अब एक दिन पहले बुक कर सकेंगे मतदान का समय, कतार से मिलेगी राहत

अब एक दिन पहले बुक कर सकेंगे मतदान का समय, कतार से मिलेगी राहत - Madhya Pradesh assembly elections
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं को लंबी कतार से निजात मिल सकेगी। निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मतदाताओं की सुविधा के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा क्यूलैस मोबाइल ऐेप तैयार किया गया है। इस मोबाइल ऐेप की सहायता से प्रत्‍येक मतदाता मतदान केन्द्र पर मत डालने के लिए जाने के पहले टोकन प्राप्त कर सकता है।


इसके बाद अपनी बारी आने पर वह मतदान के लिए मतदान केन्द्र में प्रवेश कर सकता है। इस मोबाइल ऐेप का उपयोग मतदान केन्द्र के बाहर स्थित मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित बीएलओ द्वारा किया जाएगा। मतदाता बीएलओ के पास पहुंचकर अपना एपिक नम्बर अथवा मतदाता सूची में अपने सरल क्रमांक को बताएगा।

बीएलओ सरल क्रमांक की सहायता से मतदाता को एक टोकन नंबर जनरेट कर प्रदान करेगा। अपना टोकन नंबर प्राप्त कर मतदाता मतदान केन्द्र के समीप बनाए गए प्रतीक्षाकक्ष में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। मतदान केन्द्र पर मतदाता की बारी आने पर उन्हें मतदान हेतु बुलाया जाएगा तथा मतदाता मतदान कर सकेंगे।

इस बार दिव्यांगों के सुगम मतदान के लिए भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सुगम्य वेब पोर्टल एवं मोबाइल ऐेप तैयार किया गया है। सुगम्य ऐेप में ऐसे सभी दिव्यांगों का पंजीयन किया जाएगा, जिन्हें मदद की आवश्यकता है।

ऐेप के माध्यम से दिव्यांग आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता हेतु पंजीयन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगों को कतार में लगे बिना मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें
सत्ता की चाबी मालवा ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन, गढ़ बचाने के लिए झोंकेगी पूरी ताकत