मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Smart phone, smart phone market, Samsung, smart phone,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 दिसंबर 2014 (14:30 IST)

अगले साल सबके हाथों में होंगे स्मार्ट फोन!

अगले साल सबके हाथों में होंगे स्मार्ट फोन! - Smart phone, smart phone market, Samsung, smart phone,
स्मार्टफोन का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और माना जा रहा है कि अगले कुछ सालों में स्मार्टफोन लगभग सबके हाथों में होंगे। शोध कंपनी गार्टनर के मुताबिक उभरते बाजारों में अच्छी वृद्धि के कारण स्मार्टफोन की बिक्री इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़ी। 
 
गार्टनर के अनुसार स्मार्टफोन की तेजी से बढ़ती बिक्री तथा बेसिक फोन को लेकर घटती रुचि को देखते हुए 2018  तक हर 10 में 9  फोन स्मार्टफोन होंगे। गार्टनर का अनुमान है कि स्मार्टफोन की बिक्री 2014 में 1.2  अरब इकाई पहुंच जाएगी। 
गार्टनर की शोध निदेशक आर कोजा ने कहा कि बेसिक फोन की बिक्री 2014 की तीसरी तिमाही में 25 प्रतिशत घटी जबकि दूसरी तरफ स्मार्टफोन की बिक्री 20.3  प्रतिशत बढ़कर 30.1 करोड़ पहुंच गई।
 
बाजार में सैमसंग का दबदबा बना हुआ है लेकिन उसकी हिस्सेदारी 2013 की जुलाई-सितंबर में 31.1 प्रतिशत से घटकर 2014 की इसी तिमाही में 24.4 प्रतिशत पर आ गई। इसके बाद क्रमश: एपल (12.7 प्रतिशत), हुआवेई (5.3 प्रतिशत) तथा शिओमी (5.2 प्रतिशत) का स्थान रहा।