गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy S20 FE 5G Launched in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (16:44 IST)

Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ Samsung ने भारत में लांच किया Galaxy S20 FE 5G

Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ Samsung ने भारत में लांच किया  Galaxy S20 FE 5G - Samsung Galaxy S20 FE 5G Launched in India
Samsung ने Galaxy S20 FE 5G लांच कर दिया है। भारत में अक्टूबर में इसका 4जी वैरिएंट ही लॉन्च किया गया था। अब 5G वेरिएंट को लांच किया गया है। यह वेरिएंट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है जबकि फोन का 4G वेरिएंट Exynos 990 चिपसेट से लैस है।
फीचर की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस20 5जी में 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलता है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस आता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा सुरक्षित बनाया गया है और यह 407 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 एफई पर 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी है। फोन 5जी (वैकल्पिक), 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।

स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और डुअल फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस आता है। एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर आता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, Galaxy S20 FE के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा में ऑटोफोकस सपोर्ट भी है। 5जी फोन में 4,500mAh बैटरी मिलती है, जिसके साथ वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट मिलता है।

साथ ही इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। 4जी वेरिएंट 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत 55,999 रुपए इसके एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है, लेकिन फोन को भारत में शुरुआत में एक खास ऑफर के तहत 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
म्यांमार में तख्तापलट के 2 महीने, नहीं रुक पाई है हिंसा