गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Infinix Note 12 Pro full review specifications in hindi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (15:51 IST)

108MP कैमरा, 8GB RAM और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 12 Pro, जानिए फीचर्स

108MP कैमरा, 8GB RAM और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 12 Pro, जानिए फीचर्स Infinix Note 12 Pro full review specifications in hindi - Infinix Note 12 Pro full review specifications in hindi
प्रथमेश व्यास
 
Infinix ने अपना बिल्कुल नया स्मार्टफोन Infinix Note 12 Pro लॉन्च कर दिया है। इस कंपनी ने अभी तक एक के बाद एक बढ़िया फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Infinix Note 12 Pro 108MP कैमरा, 8GB RAM और 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा है। कहा जा रहे कि ये फोन Realme 9 Pro 5G और Redmi Note 11 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है। तो आइए विस्तार से जानते हैं, Infinix Note 12 Pro के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते हैं ....
 
Infinix Note 12 Pro फीचर्स संक्षेप में:
 
डिस्प्ले - 6.7 इंच Full HD AMOLED
कैमरा - बैक कैमरा (108MP + 2MP + 2MP) फ्रंट (16MP)
बैटरी - 5000 mAH, 33W फास्ट चार्जिंग
प्रोसेसर - MediaTek Dimensity 810 5G
स्टोरेज - 8GB 128GB 
प्राइस - 17,999 

Infinix Note 12 Pro Full Review: 
 
देखा जाए तो इस फोन में वो सारे फीचर्स हैं, जो इसे Top Low Budget Premium Smartphone बनाते हैं। इस फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है जिससे फिल्म्स और वेबसीरीज देखने का एक्सपीरियंस अच्छा होगा। फोन MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर पर काम करेगा, जो इस फोन की 8GB RAM के साथ मिलकर बढ़िया परफॉरमेंस प्रदान करेगा। 
 
इस फोन में यूजर्स को शानदार 108MP का बैक कैमरा मिलेगा, साथ हैं 2-2 MP के डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस। इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है, जिसका 2.0 अपर्चर कम लाइट में भी साफ फोटो खींच सकता है। कंपनी ने पिछले साल Infinix Note 12 निकाला था, ये फोन उसी का अपडेटेड वर्जन होगा। हालांकि, कंपनी ने फोन की डिजाइन में थोड़े बहुत ही बदलाव किए हैं।  
 
Infinix Note 12 Pro का ऐसा फीचर, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है - वो है इसकी 5000 mAH की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जिंग अडडप्टेर, जिससे ये फोन पलक झपकते चार्ज हो जाएगा। Infinix Note 12 Pro के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसे मेमोरी कार्ड लगाकर 2GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन आपको वाइट और ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसे आप 17,999 में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति चुनाव: सांसदों को मिलेंगे हरे रंग के मत पत्र, विधायकों को गुलाबी