• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. किफायती फोन, इंटरनेट आजीवन मुफ्त
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (11:58 IST)

किफायती फोन, इंटरनेट आजीवन मुफ्त

डाटाविंड
किफायती मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी डाटाविंड दीपावली के पहले यूजर्स के लिए शानदार स्मार्ट फोन करेगी।  2,000 रुपए में आने वाले इस स्मार्ट फोन में आजीवन मुफ्त इंटरनेट मिलेगा।

डाटाविंड के पोर्टफोलियो में अभी तीन तरह के स्मार्टफोन और पांच प्रकार के टैबलेट हैं। 3.5 इंच स्क्रीन वाला यह नया स्मार्ट फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

खबरों के अनुसार आजीवन मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों से बातचीत की जा रही है। गौरतलब है कि डाटाविंड को ही 2011 में सस्ते एक लाख आकाश टैबलेट की आपूर्ति का ठेका मिला था। टैबलेट की कीमत 2,276 रुपए थी।