मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
Written By WD

जब चलना सीखे आपका बच्चा

जब चलना सीखे आपका बच्चा -
- सविता जोश

NDND
बच्चा जब पैदा होता है तो माता-पिता शीघ्र से शीघ्र उसके बड़े होने की कामना करते हैं। उसका पलटना, करवट लेना, बैठना, खड़े होना जैसी एक-एक हरकतों को माता-पिता इस प्रकार देखते हैं जैसे मानो वे स्वयं वह कार्य कर रहे हों।

यदि आपके घर में सीढ़ियाँ हैं तो जरा-सी असावधानी से आपका बच्चा भयंकर दुर्घटना का शिकार हो सकता है। आइए, जानें कौन-कौन-सी सावधानियाँ हैं-

* हमेशा सीढ़ियों का दरवाजा बंद रखें।

* धारदार वस्तुएँ जैसे चाकू, सरोता बच्चों की पहुँच से दूर रखें।

* गैस की नॉब हमेशा काम होने के तत्काल बाद बंद कर दें।

* एसिड, फिनाइल किसी भी तरह नुकसान पहुँचाने वाले एसिडिक लिक्विड बच्चो की पहुँच से दूर रखें।

* गरम प्रेस ऊँचाई पर रखें।

* पानी से भरे बर्तनों को बच्चों से दूर रखें।