• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
Written By WD

गुदा और पेट में कीड़ों का घरेलू उपचार

वामा
चुरने कीड़े :
छोटे बच्चों की गुदा में चुरने कीड़े हो जाते हैं जो गुदा में काटते हैं, जिससे बच्चा रोता है और सोता नहीं है। घासलेट के तेल में जरा सी रूई डुबोकर इस फाहे को बच्चे की गुदा मे लगा देने से चुरने कीड़े मर जाते हैं और बच्चे को आराम मिल जाता है।

पेट के कीड़े :
छोटे बच्चों को अकसर पेट में कीड़े हो जाने की शिकायत हो जाया करती है। नारंगी के छिलके सुखाकर कूट-पीसकर महीन चूर्ण कर लें, वायविडंग को भी कूट-पीसकर महीन चूर्ण कर लें। दोनों को बराबर मात्रा में लेकर मिला लें। इस मिश्रण को आधा चम्मच (लगभग 3 ग्राम) गर्म पानी के साथ बच्चे को दिन में एक बार, तीन दिन तक, सेवन करा कर चौथे दिन एक चम्मच केस्टर ऑइल दूध में डालकर पिला दें। दस्त द्वारा मरे हुए कीड़े बाहर निकल जाएँगे।