वोट जेहाद पर महाराष्ट्र में बवाल, किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग से की सज्जाद नोमानी की शिकायत
भाजपा नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मैं चुनाव आयोग से मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नोमानी ने मुस्लिमों से भाजपा समर्थकों का बहिष्कार करने को कहा है। उन्होंने मुस्लिमों से भाजपा के बहिष्कार की भी अपील है।
मौलाना सज्जाद नोमानी ने अपने भाषण में कहा, ऐसे लोगों से सलाम ठोकना चाहिए, जो मस्जिदों को वोट देने के साथ दे रहे हो, कह दो हमारा नाम अब मुसलमानों का नाम नहीं है, हम आज से गुलाम हैं। मौलाना सज्जाद नोमानी ने एक अन्य भाषण में मुसलमानों से वोट जिहाद की भी अपील की है। हम उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।
साथ में उन्होंने उस पत्र की कॉपी पेस्ट की है, जिसमें नोमानी की शिकायत की गई है। साथ ही में नोमानी का एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें वह भाषण देते दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। यहां 23 नवंबर को वोटो की गिनती के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की थी। राज्य में भाजपा, शिंदे शिवसेना और एनसीपी अजित पवार की महायुति का मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार की महा विकास अघाड़ी से है।
Edited by : Nrapendra Gupta