गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. Congress accuses of conspiring to deprive Maharashtra of investment
Last Updated : सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (16:19 IST)

कांग्रेस ने महाराष्ट्र को निवेश से वंचित करने की साजिश रचने का लगाया आरोप

कांग्रेस ने महाराष्ट्र को निवेश से वंचित करने की साजिश रचने का लगाया आरोप - Congress accuses of conspiring to deprive Maharashtra of investment
Jairam Ramesh statements: कांग्रेस ने सोमवार को नई दिल्ली में महाराष्ट्र की 'महायुति' (Mahayuti) सरकार पर राज्य के हितों का त्याग करने का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रदेश को महत्वपूर्ण निवेश से वंचित करने की साजिश रची गई। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के लोग राज्य के साथ किए गए विश्वासघात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके सहयोगियों को करारा जवाब देंगे।ALSO READ: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बोले अखिलेश यादव, महायुति के महादुखी काल का होगा अंत
 
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री आज टाटा-एयरबस सी-295 एयरक्राफ्ट सुविधा का शुभारंभ करने के लिए वडोदरा में हैं। बिलकुल इसी परियोजना को नागपुर में लगाया जाना था, लेकिन 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसे वहां स्थानांतरित कर दिया गया।ALSO READ: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बोले अखिलेश यादव, महायुति के महादुखी काल का होगा अंत
 
रमेश ने दावा किया कि कोई केवल उस साजिश की कल्पना ही कर सकता है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए पर्दे के पीछे रची जा रही थी कि महाराष्ट्र इस महत्वपूर्ण निवेश से वंचित रह जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई अपवाद नहीं है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व और निर्देश में केंद्र सरकार और महायुति सरकार ने नई परियोजनाओं को राज्य में लाने या केंद्र से समर्थन प्राप्त करने के मामले में महाराष्ट्र के हितों का पूरी तरह से त्याग कर दिया है।ALSO READ: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रोचक होगा मुकाबला, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा मैदान में
 
रमेश ने कहा कि कांग्रेस और एमवीए अपने पसंदीदा के लिए अलग भूमिका निभाने में विश्वास नहीं करते। हम पूरे देश के समान विकास में विश्वास करते हैं। जब 1970 और 80 के दशक में गुजरात का औद्योगीकरण जारी था, तब अन्य राज्यों से परियोजनाएं छीने बिना गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएसएफसी), गुजरात रिफाइनरी और आईपीसीएल जैसी परियोजनाएं स्थापित की गईं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP की तीसरी लिस्ट जारी, 25 उम्मीदवारों को दिया टिकट