गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. wife of shankar lalwani amita lalwani dies
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 जुलाई 2021 (16:31 IST)

सांसद शंकर लालवानी की धर्मपत्नी अमिता लालवानी का निधन

सांसद शंकर लालवानी की धर्मपत्नी अमिता लालवानी का निधन - wife of shankar lalwani amita lalwani dies
इंदौर। इंदौर से सांसद शंकर लालवानी की धर्मपत्नी अमिता लालवानी का बुधवार को निधन हो गया। कई भाजपा नेताओं ने लालवानी की पत्नी के निधन पर श्रद्धांजलि दी। अमिता लालवानी का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

वे कई दिनों से बीमार थीं। पिछले दिनों उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके निधन की सूचना मिलते ही समाजजन व पार्टी में शोक की लहर छा गई। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं का उनके निवास पर पहुंचना शुरू हो गया। इधर, सिंधी समाज ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
 
भाजपा नेता जेपी मूलचंदानी ने कहा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद शंकर लालवानी की धर्मपत्नी अमिता लालवानी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणो में स्थान प्रदान करे व परिजनों को दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 
ये भी पढ़ें
नारायण राणे : प्रोफाइल