मंगलवार, 30 सितम्बर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. wall of jail falls in Bhind
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 जुलाई 2021 (09:13 IST)

मध्यप्रदेश के भिंड में बड़ा हादसा, जेल की दीवार गिरने से 21 कैदी घायल

Bhind
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में शनिवार को जिला जेल परिसर की दीवार गिरने के कारण 21 कैदी घायल हो गए। इस हादसे में एक की स्थिति गंभीर हो गई।
 
जेल सूत्रों ने कहा कि सुबह लगभग 5:30 बजे जेल के एक बैरक की दीवार भरभराकर गिर गई। इस वजह से बैरक में मौजूद 21 कैदी घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और एक को गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर किया गया है।
 
जिले में 2-3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि जेल परिसर का भवन पुराना होने के कारण इसकी दीवार गिरी है।
 
घटनास्थल नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित है और सूचना मिलने पर जेल तथा पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर