शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Stampede in the court of Bageshwar Dham Sarkar in Bhind
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (22:06 IST)

भिंड में बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में मची भगदड़, एक महिला श्रद्धालु की मौत, कई घायल

Bhind
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र स्थित दंदरौआ धाम में आज मंगलवार सुबह भारी भीड़ के बीच मुरैना निवासी एक महिला श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौ थाना क्षेत्र के दंदरौआ धाम में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का सुबह दिव्य दरबार चल रहा था।
 
इसी दौरान मुरैना से एक महिला अपने परिवार के साथ यहां आई थी, जहां वे धीरेन्द्र शास्त्री से कुछ पूछना चाहती थी। इसी दौरान वहां मौजूद भारी भीड़ के बीच फंस गई और दम घुटने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को शव दिया है।

Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नारायण मूर्ति बोले- सिरप से बच्चों की मौत शर्म की बात, विज्ञान में खोज के लिए करना पड़ा है चुनौतियों का सामना