• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. snake
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated :विदिशा , शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (19:24 IST)

खेत में नाग-नागिन की काम-क्रीड़ा (वीडियो)

snake in farm
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद के ग्राम बम्होरी में उस समय लोगों की भीड़ उमड़  पड़ी जब उन्हें पता चला कि एक खेत में नाग-नागिन का जोड़ा काम-क्रीड़ा में रत है। वहां मौजूद  ज्यादातर लोगों ने इस दृष्य को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर लिया।
 
लगभग तीन घंटे तक नाग-नागिन का यह प्रेमालाप चलता रहा, जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की  भीड़ लग गई। जैसे ही खबर फैली आसपास के लोग भी उस अद्‍भुत दृश्य को देखने के लिए खेत के  पास एकत्रित हो गए। 
 
ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरे के दिन नाग-नागिन के प्रणय दृश्य को देखना शुभ और मंगलकारी  माना जाता है।