आतंकियों की मौत के प्रत्यक्षदर्शी क्या बोले (वीडियो)
भोपाल। राजधानी भोपाल की जेल से फरार आठ सिमी आतंकवादियों की मुठभेड़ में मौत के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। एक धड़ा जहां इस मुठभेड़ के पक्ष में खड़ा दिख रहा है, वहां एक पक्ष ऐसा भी है जो इस पूरी मुठभेड़ को फर्जी साबित करने पर तुला हुआ है।
दरअसल, खेड़दे पंचायत के सरपंच मोहनसिंह ने मुठभेड़ स्थल पर मीडिया को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह पुलिस का फोन उनके पास आया और किस तरह उन्होंने आतंकियों के बारे में आसपास सूचना भेजी। उन्होंने मुठभेड़ के बारे में भी मीडिया को बताया।