गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shweta Tiwari stuck on the statement 'God is taking my bra size', Home Minister reports summons from Police Commissioner
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (11:29 IST)

‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे' वाले बयान पर फंसी श्वेता तिवारी, गृहमंत्री ने पुलिस कमिश्नर से तलब की रिपोर्ट

‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'  वाले बयान पर फंसी श्वेता तिवारी, गृहमंत्री ने पुलिस कमिश्नर से तलब की रिपोर्ट - Shweta Tiwari stuck on the statement 'God is taking my bra size', Home Minister reports summons from Police Commissioner
भोपाल। मशूहर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने एक बयान के चलते विवादों में आ गई है। राजधानी भोपाल में वेब सीरीज के प्रमोशन को लेकर आई श्वेता तिवारी ने अपनी ब्रा की साइज और भगवान को लेकर विवादित बयान दिया है। वेब सीरीज की अनाउंसमेंट को लेकर भोपाल में एक प्रेस कॉफ्रेंस में श्वेता तिवारी ने कहा कि 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'।

गौरतलब है कि फैशन से जुड़ी वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' (Show Stopper) के अनाउंसमेंट को श्वेता तिवारी और रोहित रॉय भोपाल में थे। मीडिया से बातचीत के दौरान मंच पर चर्चा के दौरान श्वेता तिवारी ने अपनी ब्रा और भगवान को लेकर विवादित बयान दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।

वहीं श्वेता तिवारी के बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है।भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
 
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब श्वेता तिवारी किसी विवाद में फंसी दिख रही हैं. इसके पहले भी उनके पारिवारिक विवाद मीडिया में आते रहे हैं. पहले उनके पति राजा चौधरी से फिर दूसरे पति अभिनव कोहली से उनके विवादों ने मीडिया में सुर्खियां बटोरी थी  
 
ये भी पढ़ें
भारत में लगी 163.84 करोड़ कोरोना Vaccine डोज