गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Chauhan, Government of Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (00:31 IST)

अब लड़का हो या लड़की...'शिव मामा' देंगे 12 हजार रुपए

अब लड़का हो या लड़की...'शिव मामा' देंगे 12 हजार रुपए - Shivraj Singh Chauhan, Government of Madhya Pradesh
भोपाल। लगता है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है। उन्होंने घोषणा की है कि अब सरकार प्रदेश की किसी भी गरीब बहन के मां बनने पर 12 हजार रुपए देगी। फिर कोख में पलने वाला बच्चा चाहे लड़की या लड़का ही क्यों न हो।


उन्होंने कहा कि मामा होने के नाते मैं हर बच्चे का खर्च उठाने का वादा करता हूं। शिवराज ने कई घोषणाएं भी की हैं। उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में जब बहन मां बनती थी तो मामा लड्डू, कपड़े इत्यादि लेकर जाया करता था, लेकिन अब जमाना बदल गया है। मैं गरीब और मजदूर बहनों के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं।

उन्‍होंने प्रदेश की बहनों को तोहफा देते हुए कहा कि भाई होने के नाते प्रदेश की हर उस बहन को 12 हजार रुपए सहायता बतौर दिए जाएंगे जिसके यहां बेटा या बेटी होगी। मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी घोषणाओं के बारे में बताया कि प्रदेश में अब गरीब का कोई भी बच्‍चा पढ़ाई से वंचित नहीं रह पाएगा। उन्‍होंने वादा करते हुए कहा कि अब मजदूर के बच्‍चों की पहली से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करेगी।
उन्‍होंने कहा, इसी प्रकार अब मेरी सरकार गरीबों को बिजली के भारी बिलों से भी राहत दिलाने जा रही है। सरकार की इस योजना के अनुसार अब कोई भी गरीब व्‍यक्ति केवल 200 रुपए मासिक के भुगतान पर चाहे जितनी बिजली पा सकता है। उन्‍होंने कहा कि हर गरीब बहन की कोख में बच्‍चा आने के बाद सरकार उस बच्चे का खर्च उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि मामा होने के नाते अब सृजन से लेकर विसर्जन तक की जिम्मेदारी मैं उठाने जा रहा हूं। उन्‍होंने कहा कि अब प्रदेश में किसी भी गरीब और मजदूर के घर मौत होने पर सरकार हर उस परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी। साथ ही सरकार की ओर से उस गरीब के परिवार में मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए की सहायता भी तुरंत प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें
सलमान खान बने एप्पी फिज के ब्रांड एंबेसडर