शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Ranchhod nahin Ranjeet bano book launch by MP Minister Usha Thakur
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (20:24 IST)

'रणछोड़ नहीं, रणजीत बनो' पुस्तक का विमोचन

'रणछोड़ नहीं, रणजीत बनो' पुस्तक का विमोचन - Ranchhod nahin Ranjeet bano book launch by MP Minister Usha Thakur
इंदौर। मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर 'दीदी' ने बुधवार को 'रणछोड़ नहीं, रणजीत बनो' पुस्तक का विमोचन किया। सकारात्मक और प्रेरक विचारों पर केन्द्रित इस पुस्तक को महू निवासी सुनील चौरसिया ने लिखा है। 
 
पुस्तक का विमोचन करते हुए उषा दीदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जब हर व्यक्ति तनाव से गुजर रहा है, ऐसे में इस तरह की पुस्तक और विचारों की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने लेखक के प्रयास की सराहना भी की।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोग थोड़ी सी मुश्किलें सामने आने के बाद ही मैदान छोड़ देते हैं। अत: हमें रणछोड़ नहीं रणजीत बनने की जरूरत है और आज के दौर में तो यह और भी आवश्यक है। 
 
इस अवसर पर शहर के लॉ बुक प्रकाशक राजकुमार सहगल, सुनील अनावकर, सुनील शेखावत, वृजेन्द्रसिंह झाला, धर्मेन्द्र सांगले, अतुल गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 
ये भी पढ़ें
Flashback 2020: 2020 में कोरोनावायरस के चक्रव्यूह में घिरा स्वास्थ्य मंत्रालय