नए साल में मध्यप्रदेश के पुलिस जवानों को सप्ताहिक अवकाश की तोहफा मिल सकता है। खुद प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात का एलान करते हुए कहा है कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। भोपाल में पुलिस कर्मियों के एक सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि हमारी भी सोच है कि पुलिस जवानों को भी अपनी सेहत और परिवार का ध्यान रखने के लिए साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए। इस संबंध में निर्णय के लिए सरकार विधानसभा के अगले सत्र में विधिवत प्रस्ताव लेकर आएगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश का मुद्दा लंबे समय से रह रह कर उठता रहा है। पिछली सरकार में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश देने का निर्णय लिया था और कुछ जिलों में इसकी शुरुआत भी हुई थी,लेकिन पुलिसबल की कमी के चलते इसको अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका।हमारी भी सोच है कि पुलिस जवानों को भी अपनी सेहत और परिवार का ध्यान रखने के लिए साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए। इस संबंध में निर्णय के लिए सरकार विधानसभा के अगले सत्र में विधिवत प्रस्ताव लेकर आएगी।@mohdept @DGP_MP @BJP4MP pic.twitter.com/ldIYVzlMFm
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 18, 2021
अब एक बार प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने औक इसके लिए अगले विधानसभा सत्र में एक प्रस्ताव लाने की बात कहने से पुलिसकर्मियों को एक बार फिर सप्ताह एक अदद छुट्टी की आस बंधी है।