मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP Board 12th Result 2020 announced today
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (19:00 IST)

MP Board 12th Result 2020 :एमपी बोर्ड 12 वीं के नतीजे आज,स्टूडेंट्स के लिए सीएम शिवराज का बड़ा एलान

MP Board 12th Result 2020 :एमपी बोर्ड 12 वीं के नतीजे आज,स्टूडेंट्स के लिए सीएम शिवराज का बड़ा एलान - MP Board 12th Result 2020 announced today
भोपाल। मध्यप्रदेश 12 वीं बोर्ड के नतीजें आ आने जा रहे है। दोपहर तीन बजे बोर्ड छात्रों का  रिजल्ट ऑनलाइन घोषित करेगा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा MPBSE मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं। इस साल 12 वीं बोर्ड में 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप - वहीं 12 वीं बोर्ड के नतीजें आने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों के लिए दो बड़े ऐलान किए है। 12 वीं बोर्ड के मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की योजना फिर शुरु करने का एलान किया है। योजना के तहत 12 वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। योजना का लाभ नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों को दिया जाएगा।
 
'रूक जाना नहीं' योजना लागू - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिजल्ट आने से पहले छात्रों से अपील की है। उन्होंने अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से निराश न होने की अपील की है। ऐसे छात्रों के लिए सरकार ने 'रूक जाना नहीं' योजना लागू की है। इस योजना में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। योजना के तहत विद्यार्थी कक्षा 10 के लिये 28 जुलाई और कक्षा 12 के लिये 5 अगस्त तक एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा के लिये पंजीयन करा सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2018 की 'रूक जाना नहीं' योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है परंतु वह कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकें है, वे भी योजना का लाभ उठाकर अगस्त माह में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते है। परीक्षा प्रश्न-पत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी।
 
'रूक जाना नहीं' योजना में यह भी प्रावधान है कि यदि किसी कारणवश परीक्षार्थी माह अगस्त 2020 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते तो वे शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर 2020 में दे सकते है। इसके लिये उन्हें पुन: अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर करवाना होगा। इस प्रकार विद्यार्थियों को दूसरा अवसर भी प्रदान किया जायेगा ।