शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Digvijay says, Shiraj Singh Chouhan has not followed Social Distancing
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जुलाई 2020 (13:02 IST)

दिग्विजय का कटाक्ष, शिवराजजी आपने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा, मुझ पर तो FIR हुई थी

Shiraj Singh Chouhan
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य के ही पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्‍वीट कर कटाक्ष किया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ रखे। 
 
दिग्गी ने अपने ट्‍वीट में कहा कि दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाए गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना था, जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी, आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सिंह के खिलाफ भोपाल FIR दर्ज की गई थी। दिग्विजय पर कोरोना सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को दरकिनार कर साइकिल रैली निकालने के आरोप में यह एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में सिंह समेत 150 कांग्रेसियों को आरोपी बनाया गया। पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के चलते दिग्विजय‍ समेत अन्य कांग्रेसियों ने यह रैली निकाली थी।